Rakesh Tikait Biography In Hindi, Wiki/bio, Wikipedia | राकेश टिकैत की जीवनी | हिंदी कहानी | Hindi Kahani |

Hindi Kahani
2 min readMar 18, 2021

Rakesh Tikait Biography in Hindi : राकेश टिकैत की जीवन परिचय

राकेश टिकैत कौन है? Who is Rakesh Tikait?

राकेश टिकैत एक व्यवहारिक किसान नेता है। वह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। राकेश टिकैत के पिताजी का नाम महेंद्र सिंह टिकैत है। महेंद्र सिंह टिकैत भारतीय किसान यूनियन के भूतपूर्व अध्यक्ष थे। राकेश टिकैत अपने पिता के द्वितीय सुपुत्र हैं।

राकेश टिकैत का पारिवारिक जीवन | Rakesh Tikait Biography in Hindi

Rakesh Tikait Biography in Hindi: राकेश टिकैत एक प्रसिद्ध व्यवहारिक किसान नेता है। वह बलयान खाप से संबंधित है। इनके तीन संताने हैं। एक पुत्र और दो पुत्री जिनके नाम है क्रमशः चरण सिंह, सीमा और ज्योति। उनके तीनों संतानों की शादी हो चुकी है।

राकेश टिकैत, चार भाई है। इनके बड़े भाई का नाम नरेश टिकैत है। नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हैं। स्वयं राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। इनके छोटे (तीसरे) भाई का नाम सुरेंद्र टिकैत है। जो मेरठ के शुगर मिल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। चौथे और सबसे छोटे भाई का नाम नरेंद्र टिकैत है। जो खेती का काम संभालते हैं।

राकेश टिकैत के परिवार के नियम के अनुसार परिवार का बड़ा सदस्य ही मुखिया होता है। इसलिए पिता के बाद उनके बड़े भाई नरेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन (बी के यू) का अध्यक्ष बनाया गया।

क्यों है चर्चा मे ?

Rakesh Tikait Biography in Hindi: सन 2020 में लाए गए कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन के कारण सबसे ज्यादा चर्चित चेहरा राकेश टिकैत का रहा है। राकेश टिकट धरना प्रदर्शन के साथ-साथ किसानों के हितों का पक्ष भी रखते हैं।

राकेश टिकैत का जन्म

राकेश टिकैत का जन्म मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के सिसौली गांव में 4 जून 1969 को हुआ था।

राकेश टिकट की शिक्षा

राकेश टिकैत ने मेरठ उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी से M A की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद LLB की भी डिग्री प्राप्त की।

राकेश टिकैत की शादी

राकेश टिकट की शादी सन 1985 में सुनीता देवी से हुई है। जो बागपत जनपद के दादरी गांव की है।

continue reading

Originally published at https://www.hindikahani.xyz.

--

--

Hindi Kahani

This is one of the best Blog for free Hindi Kahani, Hindi Essay, Hindi Letters, Moral Stories, Biography and much more. https://www.hindikahani.xyz/