शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र | हिंदी कहानी | Hindi Kahani |
March 20, 2021 / / letter / अपने प्राचार्य को शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए, प्रधानाचार्य को शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र, फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में, विद्यालय के प्रधानाचार्य को शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए, शुल्क माफ करने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र, शुल्क माफी के लिए पत्र, शुल्क माफी के लिए पत्र in English, शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र, शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र in English, शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र Sanskrit, शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र संस्कृत में / 1 minute of reading / By
शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र — Application to Principal for waiver of fee in Hindi.
शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय / प्रधानाचार्या महोदया,
आनंद पब्लिक स्कूल,
क ख ग,
दिल्ली
विषय- शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र ।
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं स्कूल में कक्षा तीन ‘अ’ का छात्र/छात्रा हूँ। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है। मैं अपने वर्ग का/की होशियार और मेहनती छात्र/छात्रा हूँ। मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं है। कृपया आप मेरा/मेरी मासिक शुल्क माफ करने की कृपा प्रदान करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
क ख ग
वर्ग- तीन ‘अ’
Originally published at https://www.hindikahani.xyz.