रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र।
Feb 12, 2022
Rupaye Mangwane Ke Liye Pitaji Ko Patra
वजीराबाद
दिल्ली
दिनांक dd/mm/yyyy
पूज्य पिताजी,
चरण स्पर्श
पिताजी, मैंने पिछले सप्ताह आपका पत्र पाया। यह जानकर बहुत खुशी मिली कि घर में सभी कुशल पूर्वक है। मैं भी यहां सकुशल हूं। मेरी वार्षिक परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है। परीक्षा की तैयारी के लिए मुझे कॉपी, कलम और कुछ जरूरत की चीजों की अति आवश्यकता है। अतः आपसे अनुरोध है कि ₹1000 भेजने की व्यवस्था कर दें। ताकि मैं अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छी तरीके से कर सकूं। माँ को सादर प्रणाम एवं छोटों को शुभ प्यार।
आपका प्रिय पुत्र।
हार्दिक कुमार सिंह (अपना नाम लिखें)